ईडी के जलील से फिर पूछताछ करने की संभावना

ईडी के जलील से फिर पूछताछ करने की संभावना

कोच्चि। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सोना तस्करी मामले में केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील से दोबारा पूछताछ करने की संभावना है क्योंकि एजेंसी शुक्रवार को दिये गये उनके (जलील के) बयान से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है।

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यदि आवश्यकता हुई तो ईडी फिर जलील को पूछताछ के लिए बुलाएगी। दरअसल जलील ने एजेंसी को दिये अपने बयान में दावा किया है संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आये राजनयिक बैग में मौजूद सामानों और यूएई से उनके लिए भेजे गये धार्मिक ग्रंथों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उनके इसी बयान पर जांच एजेंसी जलील से और स्पष्टीकरण चाहती है।

केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील ने इस बात पर भी जोर दिया कि सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश से उनका केवल आधिकारिक संबंध था।

धार्मिक ग्रंथों को लेकर केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील के बयान से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं। मंत्री के बयानों और एकत्र किए गए विवरणों के बीच विसंगतियां हैं।

केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील ने ईडी के अधिकारियों से कहा कि उन्हें यूएई के वाणिज्य दूतावास से संपर्क करने और राजनयिक सामान को संभालने के बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि यह प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला है। संजय श्रवण वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top