निंदनीय: झूठे मुकदमे दर्ज कर उल्टा किसानों को दोष दे रही सरकार - अभय चौटाला

चंडीगढ़। कृषि अध्यादेशों के विरोध में पीपली रैली से पूर्व कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज के मामले में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय चौटाला ने आज कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार उल्टे किसानों पर ही झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है, जो निंदनीय है।
अभय चौटाला ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और सत्तारूढ़ भाजपा के नेता ही विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कह रहे हैं कि लाठीचार्ज उचित नहीं हैं और इसकी जांच के लिए तीन सांसदों की कमेटी गठित की गई है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज कह रहे हैं कि किसानों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ हरियाणा में रैली कर रहे किसानों के ऊपर लाठीचार्ज करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है! भाजपा सरकार किसानों से बात करने की बजाए उन पर लाठियां बरसा रही है।
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) September 10, 2020
हम राजनीति से ऊपर उठकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। #किसान_विरोधी_अध्यादेश_वापस_लो
उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह सरकार जनता में भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है।
इनेलो नेता ने कहा कि सरकार बजाय किसानों की मांगों को मानने के उन पर झूठे केस दर्ज कर उल्टा किसानों को ही दोषी करार दे रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कृषि अध्यादेशों के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।