पंजाब में मैडीकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं : सिद्धू

पंजाब में मैडीकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं : सिद्धू
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि कोविड महामारी के दौरान प्रदेश्र के सरकारी और निजी अस्पतालों में मैडीकल ऑक्सीजन की निर्विघ्न सप्लाई की जा रही है तथा राज्य सरकार ने ऑक्सीजन सिलंडरों का निर्माण तथा भराव के व्यापक इंतजाम किये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज यहां कहा कि कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित लुधियाना जिले के अस्पतालों को मैडीकल ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिये प्रशासन ने पुख़्ता प्रबंध किये हैं। लुधियाना के उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा के प्रयासों से रोज़ाना के 800 ऑक्सीजन सिलंडरों के निर्माण और रोज़ाना के तीन हजार सिलंडरों की भराई के लिए सभी प्रबंध किए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा ने अस्पतालों को मैडीकल ऑक्सीजन की सप्लाई तुरंत शुरू करने के लिए लुधियाना के उद्योगपतियों को कहा है। इससे पहले वेलटेक इक्विपमेंट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का ग्यासपुरा गाँव में स्थापित एक प्लांट उद्योगों के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। इसी तरह ऑक्सीजन के ज़्यादातर सप्लायरों के पास मैडीकल ऑक्सीजन की सप्लाई का लाइसेंस नहीं था।

लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के साथ तालमेल करके लुधियाना के पाँच ऑक्सीजन सप्लायर्स को मैडीकल ऑक्सीजन रीपैकिंग लाइसेंस जारी किए गए हैं। मैसर्ज वेलटेक इक्विपमेंट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की एक निर्माण इकाई को मैडीकल ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए लाइसेंस जारी किया गया है। यह लुधियाना में दिया गया पहला लाइसेंस है, जिससे मैडीकल ऑक्सीजन की कमी पूरी हुई है।

उन्होंने बताया कि लुधियाना के उपायुक्त तथा नोडल अफ़सर मैडीकल ऑक्सीजन की सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए सोलन (हिमाचल प्रदेश), पानीपत (हरियाणा) और देहरादून (उत्तराखंड) के डिप्टी कमिश्नर के साथ लगातार संपर्क में हैं, जिससे कोरोना के मरीज़ों को किसी किस्म की मुश्किल का सामना न करना पड़े। शर्मा वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top