स्वच्छता रिपोर्ट पर लालू-तेजस्वी का सरकार पर तेज

स्वच्छता रिपोर्ट पर लालू-तेजस्वी का सरकार पर तेज
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. दरअसल, चुनावी मौसम है और इस चुनावी मौसम में सरकार जहां अपनी कार्यों को लोगों तक पहुंचाने में लगी हुई है, वहीं विपक्ष सरकार की खामियों को कस कर पकड़ रही है और उनके जरिए नाकामियों को दिखाने की कोशिश में लगी हुई है।

हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट आया है जिसमें गंदे शहरों में बिहार के तमाम शहर शामिल हैं. गया से लेकर राजधानी पटना तक इस रैंकिंग में गंदे शहरों में टॉप की सूची में शामिल है. इस पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और आरजेडी के वर्तमान नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर ट्वीट कर हमला किया है।

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा- का हो नीतीश-सुशील? इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या? शर्म तो नहीं आ रही होगी इस कथित सुशासनी और विज्ञापनी सरकार के लोगों को??

इस मामले पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई. चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया।

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने यह ऐलान कर दिया है कि चुनाव आयोग सितंबर में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. ऐसे में यह सर्वेक्षण बिहार के चुनाव पर क्या असर डालता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

(हिफी न्यूज)

Next Story
epmty
epmty
Top