आईटी में वर्क फ्राम होम दिसम्बर तक

आईटी में वर्क फ्राम होम दिसम्बर तक

लखनऊ। सरकार ने आईटी और आईटीईएस इंडस्ट्री को इस साल दिसंबर तक वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की छूट दे दी है। सरकार ने देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस इंडस्ट्री के कर्मचारियों को जुलाई तक घर से काम करने की अनुमति दी थी। अब दूरसंचार विभाग ने इसे दिसंबर तक बढ़ा दिया है।

दूरसंचार विभाग ने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए विभाग ने इस छूट को 31 दिसंबर, 2020 तक आगे बढ़ाने का फैसला किया है। कोविड-19 की लगातार जारी चिंता की वजह से 31 दिसंबर 2020 तक अदर सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए वर्क फ्रॉम होम को सुविधाजनक बनाने के लिए नियम-कायदों में ढील को बढ़ा दिया गया है।

मार्च में दूरसंचार विभाग ने अदर सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए नियम-कायदों में 30 अप्रैल तक ढील दी थी ताकि वर्क फ्रॉम होम को सुविधाजनक बनाया जा सके जिसे बाद में बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया।

केंद्र सरकार ने 25 मार्च को जबसे लॉकडाउन की घोषणा की है, तब से लेकर अब तक आईटी इंडस्ट्री के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ही कर रहे हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और इन्फोसिस जैसी भारतीय कंपनियों ने तय किया है कि वो अपने कर्मचारियों को लंबे समय के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देंगे। आईटी इंडस्ट्री की सरकार से मांग रही है कि उसके कर्मचारियों को स्थाई रूप से घर से काम करने की अनुमति दी जाए ताकि कंपनियां अपने संसाधन का अधिकतम इस्तेमाल कर सकें।

Next Story
epmty
epmty
Top