पैर पर प्लास्टर बांधकर पहुंचे आसाराम ने किया जेल में सरेंडर

पैर पर प्लास्टर बांधकर पहुंचे आसाराम ने किया जेल में सरेंडर
  • whatsapp
  • Telegram

जोधपुर। खुद को बीमार दिखाने के लिए पैर पर प्लास्टर बांधकर पहुंचे आसाराम ने जोधपुर जेल में सरेंडर कर दिया है। अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद उसे आगे बढ़ाने की याचिका पर बुधवार को अदालत में सुनवाई की जाएगी

मंगलवार को पिछले 31 दिन से अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर चल रहे नाबालिग से रेप करने वाले आसाराम ने अंतरिम जमानत की अवधि बीते दिन समाप्त होने के बाद आज जोधपुर पहुंचकर जेल में सरेंडर कर दिया है।

आत्म समर्पण करने के लिए आसाराम अपने पैर पर प्लास्टर बांधकर जेल में पहुंचा था। 31 मार्च को समाप्त हुई अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए आसाराम के वकील ने अदालत में याचिका दाखिल की है, लेकिन उसकी याचिका पर अदालत द्वारा 2 अप्रैल यानी बुधवार को सुनवाई की जाएगी।यदि कोर्ट अंतरिम जमानत की अवधि को नहीं बढ़ाती है तो आसाराम को आगे जेल में ही रहना होगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top