यज्ञ के लिए भिक्षा लेने निकली महिलाओं पर पत्थरबाजी-इलाके में तनाव

यज्ञ के लिए भिक्षा लेने निकली महिलाओं पर पत्थरबाजी-इलाके में तनाव
  • whatsapp
  • Telegram

कोडरमा। यज्ञ के लिए भिक्षा मांगने निकली महिलाओं पर छतरपुर गांव में पत्थर बाजी किए जाने के बाद चारों तरफ सनसनी फैल गई। पत्थरबाजी की इस घटना के बाद इलाके में बने तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ड्रोन के माध्यम से मकानों पर पत्थर तलाश रही है।

मंगलवार को मिल रही खबरों के मुताबिक झारखंड के कोडरमा जनपद के चेचाई गांव में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाले महायज्ञ के लिए गांव की 50-60 महिलाएं आसपास के सात गांव में भिक्षा मांगने के लिए निकली थी।इनमें से 11 महिलाएं अपने सिर के ऊपर कलश रखकर जिस समय लाइन में चल रही थी तो छतरपुर गांव में पहुंचते ही दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने मकानों की छतों से इनके ऊपर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे महिलाओं के सिर पर रखे कलश क्षतिग्रस्त हो गए।


भिक्षा मांगने के दौरान पत्थरबाजी का शिकार हुई महिलाओं ने तुरंत मोबाइल कॉल के माध्यम से अपने गांव के लोगों को मामले की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही चेचाई गांव के लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिलाओं को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला और इकट्ठा हुई भीड़ को वहां से खदेड़ा।

घटना के बाद दोनों गांव के लोग छतरपुर गांव के मुख्य चौराहे पर जमा हो गए। सीडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी रतीभान सिंह और जिले के सभी थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने इकट्ठा हुई भीड़ को वहां से तीतर बीतर किया। पुलिस ने गांव में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, पुलिस ड्रोन के माध्यम से निगरानी करते हुए मकानों की छतों पर पत्थर तलाश कर रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top