जांच के लिए घर पहुंची मुंबई पुलिस को कुणाल कामरा ने दिखाया आईना-बोले..

जांच के लिए घर पहुंची मुंबई पुलिस को कुणाल कामरा ने दिखाया आईना-बोले..
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को लेकर तैयार किये गए पैरोडी सोंग्स को आपत्तिजनक बताते हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस के अपने घर पहुंचने को लेकर कॉमेडियन ने अपने रिएक्शन में पुलिस को आइना दिखाया है।


मंगलवार को स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को लेकर तैयार किए गए पैरोडी सोंग्स की बाबत मुंबई पुलिस द्वारा उनके घर पहुंचने को लेकर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है।सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स हैंडल पर अपनी फोटो शेयर करते हुए स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने लिखा है कि ऐसे पते पर जाना जहां में पिछले 10 साल से नहीं रह रहा हूं, आपका समय और पब्लिक रिसोर्स की बर्बादी है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को लेकर पैरोडी सोंग्स तैयार करने की बाबत पुलिस द्वारा मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे।मुंबई पुलिस की ओर से 29 मार्च को दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस कुणाल कामरा से पूछताछ के लिए उन्हें दो समन जारी कर चुकी है, जबकि कुणाल कामरा ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर हाई कोर्ट से स्टे हासिल कर रखा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top