पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट- चारों तरफ बुरी तरह मचा कोहराम

पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट- चारों तरफ बुरी तरह मचा कोहराम
  • whatsapp
  • Telegram

बनासकांठा। फैक्ट्री के भीतर हुई बॉयलर फटने की घटना में भीतर काम कर रहे सात मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि कई मजदूर धमाके की आवाज के साथ ही दूर जाकर गिरे थे। फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद दमकल कर्मी पानी बरसाने में लगे हुए हैं।
मंगलवार को गुजरात के बनासकांठा में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुए बड़े हादसे के अंतर्गत फैक्ट्री का बॉयलर फटने के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। बॉयलर फटने के बाद फैक्ट्री में आग ने अपना कब्जा जमा लिया।
बनासकांठा के डीसा के धुनवा रोड पर स्थित पटाखा बनाने की फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद लगी आग की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए धमाके की चपेट में आकर मरे सात मजदूरों के शव बरामद किए हैं।
मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मची हुई है। दमकल विभाग के कर्मचारी लगातार पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि मौके पर मौजूद पुलिस व्यवस्था बनाने में लगी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top