खेत पर टहलने गए बुजुर्ग पर सांड का अटैक- सींग से उठाकर जमीन पर पटका

आगरा। जंगल स्थित खेतों पर टहलने के लिए गए बुजुर्ग किसान पर सांड ने हमला कर दिया। सींगों से उठाकर जमीन पर पटके गए बुजुर्ग किसान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
सोमवार को आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के गोहिला बरहन के रहने वाले 80 वर्षीय किसान मूलचंद रोजाना की तरह सवेरे के समय जंगल स्थित खेतों पर बंबा किनारे टहलने के लिए जा रहे थे।इसी दौरान पीछे से भागते हुए आए आवारा सांड ने अचानक किसान के ऊपर हमला बोल दिया और उन्हें अपने सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके से होकर गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह सांड के चंगुल में फंसे किसान को बचाया, इसके बाद मिली सूचना के उपरांत मौके पर पहुंचे परिजन तुरंत सांड के हमले से घायल हुए बुजुर्ग को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।