अनंत अंबानी फिर सुर्खियों में-भगवान द्वारकाधीश की पैदल यात्रा पर निकले

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े कारोबारी कहे जाने वाले मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। जन्मदिन मनाने के लिए भगवान द्वारकाधीश की नगरी द्वारिका जा रहे अनंत अंबानी इसके लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं।
भगवान द्वारकाधीश के मंदिर में अपना जन्मदिन मनाने के लिए देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने जामनगर से अपनी पद यात्रा शुरू की है। जामनगर से द्वारकाधीश जगत मंदिर की 140 किलोमीटर की यात्रा पर पैदल निकले अनंत अंबानी रात के समय अपनी यात्रा पर निकलते हैं।भगवान द्वारकाधीश की यात्रा पर जा रहे अनंत अंबानी के सुरक्षा कर्मियों समेत एक लंबा काफिला उनके साथ है, ऐसे हालातो में उनकी पैदल यात्रा की वजह से लोगों को यातायात संबंधी अव्यवस्थाओं का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए अनंत अंबानी देर रात में अपने सफ़र की शुरुआत करते हैं।
पैदल चलकर द्वारकाधीश जा रहे अनंत अंबानी रोजाना रात के समय 10 से 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं। वह 10 अप्रैल को द्वारका पहुंचकर अपना जन्मदिन मनाएंगे।पदयात्रा कर रहे अनंत अंबानी को देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है। इतना ही नहीं इस दौरान स्थानीय लोगों को पदयात्रा कर रहे अनंत अंबानी के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा जा सकता है।