आर्थिक तंगी से परेशान परिवार के चार लोगों ने किया ऐसा काम- मचा कोहराम

नई दिल्ली। देश से गरीबी और आर्थिक तंगी दूर होने के दावों के बीच एक ही परिवार के चार लोगों ने साइनाइड खाकर मौत को गले लगा लिया है। बताया जा रहा है परिवार के चार लोगों ने आर्थिक तंगी एवं पारिवारिक समस्याओं की वजह से सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठाया है।
आंध्र प्रदेश के मदकासिरा में हुई दिल को भीतर तक झकझोर देने वाली घटना में एक ही परिवार के चार लोगों ने साइनाइड खाकर सुसाइड कर लिया है।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद बताया है कि सुसाइड करने वाले परिवार के चार सदस्यों ने अपनी आर्थिक तंगी और पारिवारिक समस्याओं की वजह से सुसाइड करने जैसा आत्मघाती कदम उठाया है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान सोने की दुकान चलाने वाले कृष्णचारी, उनकी पत्नी सरला और उनके दो बेटों के रूप में हुई है।पुलिस का कहना है कि स्वर्ण कारोबारी कृष्णचारी कर्ज में बुरी तरह से डूबे हुए थे। पुलिस ने चारों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।एक ही परिवार के चार लोगों द्वारा आर्थिक तंगी की वजह से सुसाइड कर लेने की इस घटना के बाद लोगों में बुरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।