घासलेट भरा टैंकर फ्लाईओवर से गिरा-सड़क पर केरोसिन फैलने से लगी आग

मुंबई। मुंबई- अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर हुए बड़े हादसे में केरोसिन लेकर दौड़ रहा टैंकर बेकाबू होने के बाद फ्लाई ओवर से नीचे जा गिरा। सड़क पर केरोसिन फैलने से लगी आग की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया।
मुंबई- अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर महाराष्ट्र के पालघर के मानोर इलाके में मसाण नाका के पास हुई एक बड़ी घटना के अंतर्गत केरोसिन लेकर मुंबई- अहमदाबाद नेशनल हाईवे से होता हुआ जा रहा टैंकर बेकाबू होने के बाद फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचते ही नीचे गिर गया, जिससे ट्रक में आग लग गई।
सड़क पर केरोसिन फैलने की वजह से आग ने हाइवे पर भी अपना डेरा जमा लिया, हादसा होने के बाद इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और घटना स्थल पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।सड़क पर आग लगने की वजह से मुंबई- अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। केरोसिन भरे टैंकर के फ्लाईओवर से गिरने और हाईवे पर आग लगने की यह पूरी घटना नजदीक लगे कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।
फायर कर्मियों ने सड़क पर लगी आग को तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया। इसके बाद हाईवे को दोबारा खोल दिया गया।स्थानीय प्रशासन का कहना है कि फिलहाल हादसे की जांच जारी है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि टैंकर ड्राइवर ने किस प्रकार नियंत्रण खोया और कैसे आग लगी?