कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस के रिसाव से मची अफरा तफरी- आंखों में जलन..

कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस के रिसाव से मची अफरा तफरी- आंखों में जलन..
  • whatsapp
  • Telegram

फर्रुखाबाद। कोल्ड स्टोर के भीतर अमोनिया गैस का रिसाव हो जाने से भीतर काम कर रहे कर्मचारियों के अलावा आसपास के क्षेत्र में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे इंजीनियर ने गैस रिसाव को बंद किया, जिससे अनहोनी की दहशत आयें लोगों की जान में जान वापस आई। शुक्रवार को फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के ग्राम कुइयां बुंट में स्थित कोल्ड स्टोर के भीतर अमोनिया गैस का रिसाव हो जाने से कोल्ड स्टोर में काम कर रहे कर्मचारियों के अलावा आसपास के ग्रामीणों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव होने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों एवं आसपास मौजूद लोगों को जब आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो खेतों में काम कर रहे लोग अपनी सुरक्षा के लिए मौके से दौड़ धूप करते हुए अपने घरों की तरफ पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोल्ड स्टोर स्वामी ने इंजीनियर को अर्जेंट बुलावा बेचकर मौके पर बुलवाया। कोल्ड स्टोर में पहुंचे इंजीनियर ने जब गैस रिसाव को बंद किया तो बड़ी घटना की आशंका की दहशत में आए लोग सामान्य हो पाए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गैस रिसाव की चपेट में आकर प्रभावित हुए लोगों का तात्कालिक उपचार किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि सभी प्रभावित लोगों की स्थिति अब स्थिर है और किसी भी गंभीर हादसे की संभावना नहीं है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top