वैलेंटाइन डे पर लठ लेकर निकली महिलाओं ने पकड़ा हिंदू मुस्लिम कपल

फिरोजाबाद। वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी जोड़ों की तलाश में निकली हिंदूवादी संगठनों की महिलाओं ने पैट्रोलिंग के दौरान पार्क के भीतर प्रेमालाप कर रहे हिंदू मुस्लिम कपल को पकड़ लिया। हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने इसे लव जिहाद का मामला मानते हुए युवक की घेराबंदी कर ली। मौके पर जमा हुई भीड़ के बीच माफी मांगने के बाद युवक को वार्निंग देकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
शुक्रवार को फिरोजाबाद में वैलेंटाइन डे के मौके पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर में पेट्रोलिंग करते हुए शहर के विभिन्न पार्कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी अभियान चलाया। संगठन में शामिल महिलाएं लाठियां लेकर पेट्रोलिंग के लिए निकली और भारत माता पार्क, अटल पार्क तथा गांधी पार्क सहित अन्य स्थानों का दौरा करते हुए प्रेम के नाम पर अश्लीलता करने वाले प्रेमी जोड़ों की तलाश की।
इस दौरान भारत माता पार्क में एक हिंदू युवती के साथ जब एक मुस्लिम युवक को देखा गया तो हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने इसे लव जिहाद का मामला करार देते हुए युवक की घेराबंदी कर ली। मौके पर हुए हंगामे को देखकर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ के सामने युवक द्वारा माफी मांगने के बाद उसे वार्निंग देते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया है।