महाकुंभ से लौट रहे हेड कांस्टेबल के दिमाग की फट गई नस

महाकुंभ से लौट रहे हेड कांस्टेबल के दिमाग की फट गई नस
  • whatsapp
  • Telegram

कोटा। महाकुंभ- 2025 में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे हेड कांस्टेबल की बीच रास्ते में मौत हो गई है। ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से दिमाग की नस फटने से हेड कांस्टेबल को ब्रेन हेमरेज हो गया था। हेड कांस्टेबल के शव का अब पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

कोटा पुलिस लाइन में तैनात 56 वर्षीय हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह वर्मा 27 जनवरी को अपनी माता, बुआ और अन्य रिश्तेदारों के साथ महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज गए थे।29 जनवरी को महाकुंभ से वापस लौटते समय कटनी से 40 किलोमीटर पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी, बीपी के शिकायत होने पर परिजन रात को किसी तरह कोटा पहुंचे और उन्हें निजी अस्पताल में एडमिट कराया। डॉक्टर ने जब उनका बीपी चेक किया तो दिमाग की नस फटी होना बताया।

पिछले दो दिन से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज सवेरे उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज की वजह से उनकी मौत होना बताई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top