तालाब में गिरी तेज रफ्तार कार- अंदर मिली हाईकोर्ट के दो वकीलों की..

लखनऊ। सड़क पर फर्राटा भरती हुई तेजी के साथ दौड़ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब के भीतर समा गई। पानी के ऊपर गाड़ी के टायर दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब में उल्टी पड़ी गाड़ी को बाहर निकाला, जिसमें दो लोगों की लाश बरामद हुई है।
शनिवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के दो वकीलों की संदिग्ध हालत में कार के साथ तालाब में गिरने से मौत हो गई। इस मामले का उस समय पता चला जब शनिवार की सवेरे लोगों की आवाजाही शुरू हुई और स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत चिनहट थाने को मामले की सूचना दी गई।नौबस्ता कला गांव के तालाब में कार पड़ी होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब में उल्टी पड़ी कार को रस्से आदि की सहायता से खींच कर बाहर निकलवाया। जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर उसके भीतर पड़े शव बाहर निकलवाए गए।
जिनकी पहचान खरगापुर के रहने वाले स्टैंडिंग काउंसिल की 40 वर्षीय कुलदीप अवस्थी और विकास नगर के रहने वाले 37 वर्षीय शशांक सिंह के रूप में हुई है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कर की जांच पड़ताल की।पुलिस ने तालाब के भीतर से निकल गई कार को सील कर दिया है पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।