महाकुंभ के लिए चली स्पेशल ट्रेन को रास्ते में ही खड़ी कर उतर गया ड्राइवर

मिर्जापुर। रेल विभाग में ड्राइवरों की कमी का खमियाजा पैसेंजरों को भुगतना पड़ रहा है। महाकुंभ के लिए स्पेशल रेलगाड़ी लेकर चला ड्राइवर रास्ते में ही ट्रेन को रोक कर नीचे उतर गया और लगातार ड्यूटी करने का हवाला देते हुए कह दिया कि अब नहीं चल पाएगी।
दरअसल प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 के लिए रेलवे लगातार प्रयागराज से ट्रेनों का संचालन कर रहा है। तकरीबन हर 4 मिनट बाद प्रयागराज से एक ट्रेन पैसेंजर को लेकर रवाना हो रही है। प्रयागराज से रवाना हुई कुंभ स्पेशल ट्रेन को मिर्जापुर तक लाने के बाद लोको पायलट रास्ते में ट्रेन को खड़ी कर नीचे उतर गया और अधिकारियों एवं कंट्रोल रूम को मैसेज भेज कर लगातार ड्यूटी करने का हवाला देते हुए बोला कि अब नहीं चल पाएगी।
लोको पायलट का यह संदेश मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। मामला वाराणसी के एडीजी ज़ोन तक पहुंचा तो उनके निर्देश पर मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे के साथ समन्वय बनाते हुए दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था कर गाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।इस उठा पटक की वजह से रेलगाड़ी तकरीबन 2 घंटे तक मौके पर खड़ी रही। इस दौरान तीर्थ यात्रियों की सांस बुरी तरह से हलक के भीतर अटक गई थी।