भड़काऊ पोस्ट के आरोपी ने पेट्रोल डालकर लगाई आग- लखनऊ रेफर

बहराइच। महाराजगंज में हुई हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोपी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालने के बाद आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसने की वजह से उसे राजधानी लखनऊ रेफर किया गया है।
बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के बिजोवा गांव में रहने वाले सरफुद्दीन ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। गंभीर रूप से झुलसने की वजह से अस्पताल ले जाएं गए सरफुद्दीन को डॉक्टरों द्वारा राजधानी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सरफुद्दीन पर पिछले साल के अक्टूबर महीने में महाराजगंज में हुई हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप लगे थे। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था।
जेल से छूटकर बाहर आने के बाद सरफुद्दीन गोरखपुर चला गया था, लेकिन कुछ दिन पहले ही वह घर लौटकर आया था। परिजनों ने इलाके के दो लोगों जमुना प्रसाद और मनोज पर सरफुद्दीन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मामले में आरोपी जमुना प्रसाद को हिरासत में ले लिया है।