केजरीवाल का अब किराएदारों से भी वादा- मुफ्त देंगे बिजली और पानी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से राजधानी में किराए का मकान और दुकान लेकर रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। सरकार आने पर किराएदारों को भी मुफ्त बिजली पानी देने का वादा अरविंद केजरीवाल ने किया है।
शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में रहने वाले लाखों किरायेदारों से भी बड़ा वायदा किया है। उन्होंने कहा है कि किरायेदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के बाद सरकार आने पर एक योजना लाने की बात कही है, जिसके माध्यम से किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी का लाभ मिल सके।
शनिवार को बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में हम मुफ्त बिजली और पानी देते हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि राजधानी में रहने वाले किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी का बेनिफिट नहीं मिलता है उसके अलग-अलग कारण अलग-अलग जगह हो सकते हैं। लेकिन जो भी कारण हो किराएदार भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं। लिहाजा उन्हें भी मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा का लाभ मिलना चाहिए।