खनौरी एवं शंभू बॉर्डर मोर्चा तथा एसकेएम नेताओं की बैठक शुरू- ट्रैक्टर मार्च..

खनौरी एवं शंभू बॉर्डर मोर्चा तथा एसकेएम नेताओं की बैठक शुरू- ट्रैक्टर मार्च..
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा के खनौरी एवं शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं तथा संयुक्त किसान मोर्चा नेताओं की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर योजना बनाई जाएगी।

शनिवार को पटियाला के पास पातडा में खनौरी एवं शंभू बॉर्डर मोर्चा के नेताओं तथा संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में शामिल हो रहे किसान नेऊ इस महीने की 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी बनाएंगे। उधर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी गई चिट्ठी में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री से किसानों की डिमांड मानने का अनुरोध किया गया है।

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल का वजन 20 किलोग्राम वजन कम हो गया है। जिस समय वह आमरण अनशन पर बैठे थे उस वक्त उनका वजन 86 किलो 950 ग्राम था। लेकिन अब अनशन के 54वें दिन डल्लेवाल का वजन घटकर 66 किलो 400 ग्राम रह गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top