कोहरे का कहर जारी- ट्राले में घुसी कार- बसों की आपस में भिड़ंत

कोहरे का कहर जारी- ट्राले में घुसी कार- बसों की आपस में भिड़ंत
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। कोहरे का कहर लगातार गाड़ियों एवं उनमें सवार लोगों पर बुरी तरह से टूट रहा है। अजमेर मैं आगे पीछे चल रही 2 बसें आगे चल रहे वाहनों से भिड़ गई। इस दौरान सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार भी ट्राले में जाकर घुस गई।

शनिवार को कोहरे की वजह से हुए हादसे में विजिबिलिटी कम होने की वजह से 2 बसें आगे चल रही गाड़ियों से जाकर टकरा गई। इस दौरान सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही कार भी ट्राले में पीछे से घुस गई। आसपास हुए तीन हादसों में दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाटन गांव के पास पंजाब रोडवेज की बस आगे चल रही गाड़ियों से टकरा गई। हादसा होने से क्षतिग्रस्त हुई बस में सवार यात्रियों को अन्य गाड़ियों से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया है।


दूसरे हादसे में गुजरात नंबर की कर ट्रॉले में जाकर घुस गई। इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर एक स्लीपर बस भी एक अन्य गाड़ी के साथ भिड गई, जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top