पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार नील गाय से टकराई

दौसा। राजधानी दिल्ली से चलकर अजमेर स्थित दरगाह पर जा रहे जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की गाड़ी का एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया है। नील गाय के अचानक काफिले की कार के सामने आने से दिल्ली पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।
शुक्रवार को राजस्थान के दौसा में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे फारूक अब्दुल्ला की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा शुक्रवार की दोपहर बाद तकरीबन पौने दो बजे के आसपास उस समय हुआ जब पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस से होते हुए अजमेर स्थित दरगाह पर जा रहे थे।
दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले की कार के सामने अचानक नील गाय आ गई, इससे एस्कॉर्ट कर रही दिल्ली पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। टक्कर लगने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने के दोनों एयरबैग खुल गए, जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पूरी तरह सुरक्षित होना बताए गए हैं।