महाकुंभ के आकर्षण ने राहुल प्रियंका को भी अपनी तरफ खींचा- जाएंगे प्रयागराज

महाकुंभ के आकर्षण ने राहुल प्रियंका को भी अपनी तरफ खींचा- जाएंगे प्रयागराज
  • whatsapp
  • Telegram

प्रयागराज। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी महाकुंभ 2025 में अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। कांग्रेस के यह दोनों नेता अब प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचकर संगम में स्नान करेंगे।

शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं उनकी बहन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को भी महाकुंभ 2025 में अपनी तरफ आकर्षित करते हुए दोनों को प्रयागराज बुला लिया है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। दोनों नेता कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में पहुंचेंगे।

शुक्रवार को कांग्रेस सेवा दल से जुड़े पदाधिकारी के मुताबिक राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के कार्यक्रम का शेड्यूल अभी नहीं आया है, लेकिन कांग्रेस के दोनों नेता प्रयागराज पहुंचकर संगम में स्नान करेंगे और महाकुंभ में शामिल होने आए साधु संतों से मुलाकात के दौरान उनका आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे। उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंच रहे हैं और वह 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के स्नान की तैयारी का जायजा लेंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top