राम मंदिर में युवक की कैमरा लगे चश्मे के साथ एंट्री-सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा

राम मंदिर में युवक की कैमरा लगे चश्मे के साथ एंट्री-सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा
  • whatsapp
  • Telegram

अयोध्या। श्री राम मंदिर में पहुंचा युवक अपने चश्मे में कैमरा लगाकर पहुंच गया। फोटो खींच रहे युवक पर जैसे ही सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ी, वैसे ही उन्होंने युवक को दबोच लिया। राम मंदिर की सुरक्षा में लगी एजेंसियां अब पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।

गुजरात के वडोदरा का रहने वाला युवक जॉनी जय कुमार अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचा था। राम जन्म भूमि पथ से सभी चेक पॉइंट को पार करने के बाद युवक परिसर स्थित सिंहद्वार के आगे तक पहुंच गया।

जिस समय युवक चश्मे में लगे कैमरे से फोटो क्लिक कर रहा था, तभी जली कैमरे की फ्लैश लाइट को देखकर सक्रिय हुए सुरक्षा कर्मियों ने युवक को दबोच लिया। छानबीन किए जाने पर युवक के चश्मे के दोनों किनारो पर कैमरे लगे हुए मिले हैं, चश्मे में एक बटन भी है, जिसे दबाते ही फोटो कैप्चर हो जाती है। युवक के पकड़े जाते ही सक्रिय हुई एजेंसियां अब उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top