छेड़छाड़ के विरोध पर छात्रा के भाई पर लोहे की राॅड से अटैक

छेड़छाड़ के विरोध पर छात्रा के भाई पर लोहे की राॅड से अटैक
  • whatsapp
  • Telegram

मोदीनगर। ट्यूशन पढ़ने जा रहे लड़की का पीछा कर उससे छेड़छाड़ करने के विरोध पर मनचले ने लोहे की राॅड से स्टूडेंट के भाई पर हमला बोल दिया, जिसमें भाई को कई स्थानों पर चोट आने की वजह से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टूडेंट के परिजनों की ओर से पुलिस को मामले की शिकायत की गई है।

शहर के गोविंदपुरी क्षेत्र की एक कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति की 16 वर्षीय पुत्री को पिछले काफी समय से एक मनचला परेशान कर रहा था। स्कूल और ट्यूशन आते जाते समय परेशान करने वाले मनचले की शिकायत जब छात्रा ने अपने भाई से की तो वह छेड़छाड़ का विरोध जताने मनचले के घर पहुंच गया। आरोपी मनचले ने लोहे की राॅड से छात्रा के भाई पर हमला बोल दिया, जिससे युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। घटना को लेकर एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट दर्ज कर मनचले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top