हाथी घोड़े ऊंट एवं रथ पर सवार होकर निकली तीन अखाड़ों की पेशवाई

हाथी घोड़े ऊंट एवं रथ पर सवार होकर निकली तीन अखाड़ों की पेशवाई
  • whatsapp
  • Telegram

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत निकाली जा रही तीन अखाड़ों की पेशवाई में साधु संत हाथी घोड़े ऊंट और रथ पर सवार होकर निकले हैं। जगह-जगह साधु और संतों द्वारा अपने करतब दिखाए जा रहे हैं।

बुधवार को श्री निर्वाणी अनी अखाड़ा, श्री निर्मोही अनी अखाड़ा और श्री दिगंबर अनी अखाड़े की पेशवाई संगम नगरी में निकाली जा रही है। तीनों अखाड़ों के तकरीबन 10000 साधु संत हाथी घोड़े ऊंट और रथों पर सवार होकर छावनी प्रवेश के लिए निकले हैं।

पेशवाई मार्ग पर सड़क के दोनों किनारो पर खड़े श्रद्धालु साधु संतों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं। पेशवाई में चल रहे साधु संत तलवारें लहराते हुए जगह-जगह अपने करतब दिखा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास से निकाली गई शोभा यात्रा तकरीबन 3 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद महाकुंभ मेले में प्रवेश करेगी। पेशवाई की अगवाई तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी महाराज कर रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top