अब मिला कोरोनावायरस जैसा एचएमपीवी का एक और नया केस
मुंबई। 6 महीने की बच्ची कोरोना वायरस जैसे एचएमपीवी से संक्रमित होना पाई गई है। निरंतर बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए पंजाब में लोगों को अब मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने वाली 6 महीने की बच्ची कोरोना वायरस जैसे एचएमपीवी वायरस से संक्रमित होना मिली है। महाराष्ट्र में बुधवार को मिले एक और नए केस में मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी हॉस्पिटल में 6 महीने की बच्ची एचएमपीवी से संक्रमित मिली है।
इसी महीने की 1 जनवरी को 6 महीने की इस बच्ची को गंभीर खांसी और सीने में जकड़न तथा ऑक्सीजन का लेवल 84 तक पहुंचने की वजह से अस्पताल में एडमिट किया गया था, हालांकि बच्ची अब ठीक हो गई है।
मुंबई में एचएमपीवी वायरस का वैसे तो यह पहला मामला है लेकिन मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 13 साल की लड़की और एक साथ साल का लड़का एचएमवी से संक्रमित मिला है। देश में एचएमपीवी कुल मामले नौ होने के बाद पंजाब सरकार की ओर से राज्य में रह रहे लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने की एडवाइजरी जारी की गई है।