घूसखोरी को लेकर जानलेवा हमला- लेखपालों ने युवक को पकड़कर पीटा

घूसखोरी को लेकर जानलेवा हमला- लेखपालों ने युवक को पकड़कर पीटा
  • whatsapp
  • Telegram

बाराबंकी। घूसखोरी के मामले की शिकायत करने पर लेखपालों ने युवक के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए उसे दबोच कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर डाली। जिससे वह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह लेखपालों की पिटाई का शिकार हुए युवक को बचाया।

नवाबगंज तहसील व नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव भुहेरा के रहने वाले बलवंत यादव ने अपनी मां के नाम दर्ज जमीन की पैमाइश कराने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल दीपक यादव से संपर्क किया था। आरोप है कि लेखपाल ने पैमाइश के बदले उससे ₹20000 की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद बलवंत ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम ने कर दी थी। शिकायत के बाद अयोध्या से आई 12 सदस्यीय एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को नवाबगंज तहसील गेट के पास कार्यवाही करते हुए दीपक यादव को बलवंत की कार में बैठकर रिश्वत के ₹20000 लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। टीम ने लेखपाल के सहयोगी मुंशी को भी हिरासत में ले लिया था।

शनिवार को आरोपी लेखपाल के साथियों ने शिकायतकर्ता बलवंत यादव पर जानलेवा हमला बोल दिया। लेखपालों ने बलवंत को दबोचकर उसकी बुरी तरह से जमकर पिटाई की। लेखपालों की मार से बेहाल हुआ बलवंत बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसे लेखपालों के चंगुल से छुड़ाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top