पुलिस फोर्स के साथ मेयर मुस्लिम इलाके में बंद मंदिर खुलवाएं
कानपुर। भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मेयर ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पहुंचकर वहां बंद मंदिरों को खुलवाने की शुरुआत की। अचानक सात थानों की फोर्स के साथ बेकनगंज पहुंची मेयर ने एक के बाद एक 5 मंदिरों के ताले खुलवाए।
शनिवार को संभल के बाद कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे महानगर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बंद मंदिरों को खुलवाने के लिए पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गई। सबसे पहले मेयर प्रमिला पांडे सात थानों की पुलिस फोर्स को साथ लेकर महानगर के बेकनगंज में पहुंची। एक-एक करके मेयर पांच मंदिरों पर गई, इसमें एक मंदिर के पीछे पहले बिरयानी बनती थी, मेयर ने जब मंदिर का ताला खुलवाया तो भीतर कूड़ा करकट भरा हुआ मिला। इससे नाराज हुई मेयर ने अधिकारियों से कहा कि देखिए यहां पर क्या करके रखा है?
मेयर ने मंदिर पर किए गए कब्जे को खाली करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि किए गए कब्जे को जबरिया हटवाया जाएगा। तकरीबन आधे घंटे तक मुस्लिम इलाकों में मौजूद रही मेयर के साथ एक एडीसीपी, तीन एसीपी के साथ आधा दर्जन से अधिक स्थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।