टशन में गाड़ी चालक को थप्पड़ की थप्पड़ बरसाने वाला फेमस यूट्यूबर गिरफ्तार
नोएडा। रोडरेज के अंतर्गत गाड़ी के ड्राइवर को तडातड थप्पड़ मारने के आरोपी फेमस यूट्यूबर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
शुक्रवार को नोएडा के थाना फेस 3 इलाके में सेक्टर 71 के पास रेड रोज के मामले में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस द्वारा फेमस यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए यूट्यूबर ने एक व्यक्ति को सड़क पर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारते हुए उसके साथ गाली गलौज की थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एवं यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया की गिरफ्तारी थाना फेस 3 पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस का कहना है कि राजवीर सिसोदिया ने बाइक सवार बैंक कर्मी के साथ बेरहमी से उस समय मारपीट की थी, जब बैंक कर्मी की बाइक राजवीर की गाड़ी से टकरा गई थी।