दीवार से टकराई महिला की कार में लगी आग-देखते ही देखते हो गई खाक
लखनऊ। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार में दीवार से टकराने के बाद आग लग गई। इंजन से आग निकलते देख गाड़ी चला रही महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना पर जब तक दमकल कर्मी पहुंचे उस समय तक कार जलकर राख हो चुकी थी।
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के रहने वाले आनंद मौर्य की घरवाली किरण होंडा सिटी कार में सवार होकर अपने घर से निकली थी। जिस समय महिला जनेश्वर मिश्र पार्क की तरफ से चलकर शहीद पथ की ओर जा रही थी तो अचानक से महिला की कार सड़क किनारे स्थित बाउंड्री से टकरा गई। जिससे गाड़ी की इंजन से धुआं उठने लगा।
महिला ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया। लेकिन उसे समय तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत इस बात की रही है कि इस घटना में किसी को चोट अथवा जनहानि नहीं हुई है।