रास्ते से हटने को लेकर बवाल-बीच सड़क पर सरेआम युवकों का दंगल

रास्ते से हटने को लेकर बवाल-बीच सड़क पर सरेआम युवकों का दंगल
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। रास्ते से हटने की बात कहने पर युवकों के बीच झगड़ा हो गया। बीच सड़क पर उतरे बवाल में तकरीबन 3 मिनट तक दोनों पक्षों में जमकर लात घुसें चले। सूचना मिलने के बाद दौडी पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए पकड़े गए युवकों का शांति भंग में चालान किया है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घमासान के वीडियो के मुताबिक जनपद के थाना बिहारीगढ़ के सुंदरपुर- बेहट मार्ग पर स्थित गांव सतपुरा में रहने वाले दो पक्षों के बीच रास्ते से हटने की बात कहने को लेकर विवाद हो गया।

एक पक्ष का कहना है कि जिस समय वह गांव से होकर गुजर रहे थे तो रास्ता देने की बात कहने पर दूसरे पक्ष ने मारपीट करनी शुरू कर दी। इस मामले में हालात ऐसे बने कि तकरीबन 3 मिनट तक युवकों के बीच सड़क पर सरेआम चले दंगल में एक दूसरे पर जमकर लात घुसें बरसाए गए। सड़क पर हो रही मारपीट से रास्ते पर जाम सा लग गया। मौके पर हो रही मारपीट को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी साउथ फिल्म की शूटिंग चल रही हो।

गांव के लोग इस लड़ाई का मजा लेने के साथ वीडियो बनाते रहे। किसी ग्रामीण की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए कई युवकों को पकड़ लिया और शांति भंग की धाराओं में उनका चालान कर दिया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top