गृहमंत्री पर भड़की भीम आर्मी का प्रदर्शन- बोले जिलाध्यक्ष अंबेडकर हमारे भगवान
सहारनपुर। केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से राज्यसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में भीम आर्मी जय भीम संगठन जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर माफी मांगे, नहीं तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को भीम आर्मी जय भीम संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धरना स्थल पर इकट्ठा हुए। इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने इसी महीने की 10 दिसंबर को महाराष्ट्र में संविधान की प्रतियां जलाने एवं केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में दिए गए बयान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष सनी गौतम ने कहा है कि लगातार संविधान को दरकिनार करते हुए देश में संविधान के खिलाफ कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा है कि हमें किसी के भगवान की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की हमारे भगवान है।
जिला अध्यक्ष ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगर राम का नाम लेते तो स्वर्ग में चले जाते। उन्होंने कहा कि हम यह कहना चाहते हैं कि गृह मंत्री भले ही स्वर्ग में चले जाएं क्योंकि वह बूढ़े हो चुके हैं, परंतु हमें स्वर्ग में जाने की जरूरत नहीं है।