गन हाउस में हुए ब्लास्ट में जिंदा जला मालिक- फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने..
चंडीगढ़। हरियाणा के झज्जर स्थित एक गन हाउस के भीतर लगी आग को बुझाते समय दुकान का मालिक जिंदा ही जलकर मौत का निवाला बन गया। बुरी तरह से झुलसे मालिक की इस हादसे में मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से गन हाउस में धधक रही आग पर काबू पाया है।
हरियाणा के बहादुरगढ़ के नजफगढ़ रोड पर स्थित गन हाउस में बुधवार को आधी रात के समय आग लग गई थी। आग लगने की इस घटना का उसे समय पता चला जब रात के समय प्रदीप कुमार गोलियां रखने के लिए गन हाउस में पहुंचा तो वहां पर आग लगी हुई थी।
आग बुझाने की कोशिश के चलते दुकान मालिक भीतर पहुंच गया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और भड़की आग की चपेट में आकर गन हाउस मालिक बुरी तरह से झुलस गया।
धमाका होने की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने दुकान में लगी आग की घटना की बाबत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाने की गाड़ियों से पानी बरसते हुए गन हाउस में लगी आग पर काबू पाया है।
आग बुझाने को लेकर बुरी तरह से झुलसे मलिक प्रदीप कुमार को बहादुरगढ़ स्थित अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है।
आग लगने की इस घटना में गन हाउस पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।