पतंग लूटने दौड़ रहे बच्चे ब्लास्ट से उछले- खेत में पैर रखते ही हुआ धमाका
अलवर। कटी पतंग को लूटने के लिए दौड़ रहे बच्चे खेत में पांव रखते हुए धमाके से हवा में चार फीट तक उछल गए। आंखों के आगे अंधेरा छाने के साथ उन्हें सुनना भी बंद हो गया। आसपास के बच्चों ने जब दोनों को झुलसा हुआ देखा तो मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा दोनों बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र में बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी राजकुमार दास का 10 वर्षीय बेटा रोशन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के रहने वाले विक्रम के 10 वर्षीय बेटे दीपक के साथ कॉलोनी से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर खेत के भीतर पतंग उड़ा रहा था।
इसी दौरान आसमान में उड़ रही पतंग अचानक से कट कर हवा के साथ बह निकली। जैसे ही दोनों पतंग पकड़ने के लिए दौड़े तो खेत में अचानक किसी विस्फोटक पदार्थ पर उनका पैर पड़ते ही जोरदार धमाका हुआ।
ब्लास्ट होते ही तकरीबन 4 फुट हवा में उछले दोनों बच्चे दूर जाकर गिरे, जिससे दोनों के हाथ, पैर एवं मुंह झुलस गए। आसपास के अन्य बच्चों ने जब दोनों को झुलसे हुए देखा तो उन्होंने बच्चों के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन दोनों घायलों को उठाकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से दोनों को अलवर के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।