रोजगार मेला लगाकर की जाएगी रोडवेज में चालकों की भर्ती
अलीगढ़। रोजगार मेले के माध्यम से अब रोडवेज में बस चालकों की भर्ती की जाएगी। ड्राइवरों की कमी की वजह से प्रभावित हो रहे बसों के संचालक को सुचारु करने के लिए ड्राइवर की भर्ती की जाएगी।
अलीगढ़ रीजन में रोडवेज में खाली चल रहे चालकों के 430 पदों की भर्ती के लिए अगले महीने की दो एवं तीन दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि हाथरस डिपो में फिलहाल 78 बसें हैं और बसों की संख्या के लिहाज से विभाग में चालकों एवं परिचालकों की पिछले काफी समय से कमी चल रही है। 78 बसों के सापेक्ष डिपो में फिलहाल 30 चालकों की आवश्यकता है, काफी प्रयासों के बावजूद हाथरस डिपो में ड्राइवरों की कमी को पूरा नहीं किया जा सका है।
मंगलवार को निगम के अधिकारियों ने रोजगार मेले के माध्यम से ड्राइवरों की भर्ती करने का फैसला लिया है, इसके अंतर्गत आगामी दो एवं तीन दिसंबर को अलीगढ़ ARM दफ्तर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिन चालकों को मेले में भर्ती के माध्यम से रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाएगा, उनकी लंबाई 5 फुट और 3 इंच होनी चाहिए, आयु 23 वर्ष 6 महीने निर्धारित की गई है।ड्राइवर का लाइसेंस 2 साल पुराना और हैवी होना जरूरी है।