सांसद चंद्रशेखर का संभल जाने का ऐलान- बोले पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
सहारनपुर। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर ने आज संभल जाने का ऐलान करते हुए कहा है कि वह संभल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
सोमवार को संभल में हुई हिंसा के पीडितो से मिलने जाने तक ऐलान करते हुए नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि सरकारी गोलियां सीधे बहुजन लोगों पर ही चलती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई गई जिसमें हमारे लोगों की जान चली गई है। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में सांसद चंद्रशेखर ने लिखा है कि सरकारी गोलियां सीधे बहुजनों पर चलती है, यह कोई मिथक नहीं बल्कि एक कड़वा सत्य है, जिसे हमसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता है।
उन्होंने लिखा है कि संभल में हुई हिंसा में तीन मुसलमानों की जान गई है, इस घटना में कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। मैं जल्दी ही घायल पुलिस कर्मियों से मिलकर इस हिंसा की सच्चाई देश के सामने लाने का प्रयास करूंगा।