बीजेपी सांसद कंगना रनौत की बड़ी मुश्किलें -इस मामले में कोर्ट ने थमाया नोटिस

बीजेपी सांसद कंगना रनौत की बड़ी मुश्किलें -इस मामले में कोर्ट ने थमाया नोटिस
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। समय-समय पर अपनी बयान बाजी को लेकर चर्चित रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत की परेशानियां बढ़ती हुई दिख रही है। राजद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले को लेकर अदालत की ओर से भाजपा सांसद को नोटिस थमाया गया है।

आगरा की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की संसद एवं चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को नोटिस जारी कर 2024 की 28 नवंबर को अदालत में अपना पक्ष रखने के आदेश दिए हैं।एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह ने वादी अधिवक्ताओं के धारा 200 सीआरपीसी के अंतर्गत बयान दर्ज किये।

पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने नोटिस जारी करते हुए कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले को लेकर 28 नवंबर को सुनवाई की तारीख तय की थी।वरिष्ठ अधिवक्ता की ओर से दायर किए गए वाद में कहा गया है कि वह देश के किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अपनी पूर्ण रूप से श्रद्धा एवं सम्मान का भाव रखते हैं।लेकिन वर्ष 2024 की 26 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी की संसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने दिए साक्षात्कार में किसानों को लेकर अवध टिप्पणी की थी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top