कांग्रेस का बड़ा ऐलान-उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी

कांग्रेस का बड़ा ऐलान-उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी
  • whatsapp
  • Telegram

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस की ओर से की गई बड़ी घोषणा में कहा गया है कि वह उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी और बाहर से ही उनकी सरकार का समर्थन करेगी।

जम्मू और कश्मीर में हुए चुनाव में अकेले ही बहुमत हासिल करने वाले नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल होंगे। लेकिन इसी बीच जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस ने जम्मू और कश्मीर सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया है। पार्टी का कहना है कि वह बाहर से ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सरकार का समर्थन करेगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन करते हुए चुनाव मैदान में उतरी थी। कांग्रेस ने जम्मू और कश्मीर में 6 सीटों पर जीत हासिल की है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top