नहीं चलेंगे खाद्य पदार्थों में थूक और फर्जी नाम- योगी ला रहे ऐसा कानून

नहीं चलेंगे खाद्य पदार्थों में थूक और फर्जी नाम- योगी ला रहे ऐसा कानून
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार खाद्य पदार्थों में थूकने और खाने पीने की चीजों को फर्जी नाम से बेचने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून लेकर आ रही है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों की पहचान जानने का अधिकार देने के लिए भी अलग से अध्यादेश लाया जा रहा है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अपने सरकारी आवास पर खाद्य पदार्थों में थूकने और खाने पीने की चीजों को फर्जी नाम से बेचने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को खाने-पीने की चीजों की पहचान जानने का अधिकार देने के लिए अध्यादेश लाने की बाबत विधि आयोग, गृह विभाग, पुलिस, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार खाद्य पदार्थों में थूककर बेचने के मामले लगातार सामने आ चुके हैं, इसी तरह फर्जी नाम के सहारे होटल, रेस्टोरेंट खोलकर उनका संचालन किये जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसी साल की श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान राज्य के कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबों एवं खाने पीने की चीजों की अन्य दुकानों के संचालकों की सहमति से बैनर लगाकर संचालक की सही पहचान उजागर करने की कवायद भी की गई थी लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top