पंचायत चुनाव-पोलिंग बूथ पर लगी लाइनें -हंगामे के बाद रुकी वोटिंग

पंचायत चुनाव-पोलिंग बूथ पर लगी लाइनें -हंगामे के बाद रुकी वोटिंग
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। पंचायत चुनाव के लिए सवेरे से जारी मतदान के अंतर्गत पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। EVM के बजाय बैलेट पेपर के माध्यम से हो रहे चुनाव में मतदाताओं को नोटा का भी विकल्प दिया गया है।

मंगलवार को पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए सवेरे 8:00 बजे शुरू हुआ मतदान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। राज्य की कुल 13937 ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतदाता लाइन में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। ईवीएम मशीनों के बजाय बैलेट पेपर के माध्यम से कराये जा रहे पंचायत चुनाव में मतदाताओं को बैलेट पेपर पर नोटा का विकल्प दिया गया है। जगराओं के कोठे अठचक गांव में मतदान शुरू होते ही विवाद आरंभ हो गया क्योंकि बूथ के अंदर और बाहर लगी वोटर लिस्ट में अंतर था। लोगों के हंगामा के बाद फिलहाल यहां पर मतदान का काम रुका हुआ है।

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए इलेक्शन कमिशन की ओर से 96 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाम 4:00 बजे तक होने वाले मतदान के बाद आज ही इलेक्शन का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top