विसर्जन को गया युवक मूर्ति के साथ गंगा में समाया-गोताखोरों ने निकाला बाहर

विसर्जन को गया युवक मूर्ति के साथ गंगा में समाया-गोताखोरों ने निकाला बाहर
  • whatsapp
  • Telegram

बदायूं। दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान युवक भी गंगा के भीतर समा गया। युवक के पानी में डूबते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने ढूंढ कर उसे बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाएं गए युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।

फिरोजाबाद के टूंडला का रहने वाला 25 वर्षीय मदन निषाद पुत्र महेंद्र सिंह कछला घाट पर दुर्गा माता की मूर्ति के विसर्जन के दौरान गहरे पानी में पांव जाने की वजह से गंगा में डूब गया।अचानक गहराई में पैर रखने के कारण जब वह डूबने लगा तो आसपास के लोगों ने शोर मचा कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उस समय तक पानी के तेज बहाव के साथ वह आगे निकल गया।

गोताखोर भी शोर सुनकर गंगा में कूद पड़े और तकरीबन आधे घंटे की खोजबीन के बाद युवक को निकाल कर बाहर ले आए। बेहोशी की हालत में युवक को सीएचसी पर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top