दुर्गा पूजा देखकर लौट रहे लोगों की बाइक ट्रक से टकराई- तीन की मौत

दुर्गा पूजा देखकर लौट रहे लोगों की बाइक ट्रक से टकराई- तीन की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

चित्रकूट। दुर्गा पूजा देखकर वापस लौट रहे लोगों की बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों दोस्तों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

चित्रकूट के कपसेठी के रहने वाले तीन युवक राजू, संजय और अभिलाष दुर्गा पूजा महोत्सव देखने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे। जिस समय तीनों दोस्त बिंदीराम होटल के पास पहुंचे तो वहां पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक जाकर टकरा गई।

हादसा होते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग तुरंत तीनों को उठाकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित करते हुए तीसरे युवक को गंभीर हालत के चलते प्रयागराज के लिए रैपर कर दिया।जिस समय युवक को प्रयागराज ले जाया जा रहा था तो उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसा होने के बाद चालक अपने ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस अब फरार हुए ट्रक और चालक की तलाश में जुटी हुई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top