दुर्गा पूजा मेले में झूला टूटने से मची भगदड़-टूटे झूले से नीचे गिरे बच्चे

दुर्गा पूजा मेले में झूला टूटने से मची भगदड़-टूटे झूले से नीचे गिरे बच्चे
  • whatsapp
  • Telegram

पीलीभीत। दुर्गा पूजा महोत्सव के मौके पर आयोजित किए जा रहे दुर्गा पूजा मेले में झूला टूटने से कई बच्चे नीचे गिरकर घायल हो गए हैं। हादसा होने के बाद मेले में मची अफरातफरी के बीच टूटे झूले से गिरे बच्चों को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति ज्ञात की।

नवरात्र महोत्सव के मौके पर गजरौला कस्बे में लगाएं गए दुर्गा पूजा मेले में बच्चों एवं बड़ों के मनोरंजन के लिए छोटे बड़े झूले लगाए गए हैं। बुधवार की रात मेले में पहुंचे बच्चे और बड़े जब बड़े झूले पर झूला झूल रहे थे तो इस दौरान झूले की ट्रॉली टूट गई। ट्रॉली टूटते ही मेले में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। ट्राली के साथ नीचे गिरे कई बच्चे घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों के साथ परिवार के लोग घायल हुए बच्चों को उठाकर तुरंत अस्पताल ले गए।

इसी बीच थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि जिस समय झूला टूटने का यह हादसा हुआ उस वक्त झूले की रफ्तार कम थी। सीओ दीपक चतुर्वेदी ने बताया है कि झूला टूटने से घायल हुए बच्चों का उपचार चल रहा है। एक बच्चे को सीरियस कंडीशन में चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने कहा है कि झूला संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने अस्पताल पहुंचकर घायल हुए लोगों के संबंध में जानकारी हासिल की है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top