ट्रैक पर चलते समय एक की दो मालगाड़ी बनी-रेल महकमें मची अफरा तफरी

ट्रैक पर चलते समय एक की दो मालगाड़ी बनी-रेल महकमें मची अफरा तफरी
  • whatsapp
  • Telegram

गोंडा। माल लादकर अपनी मंजिल की तरफ जा रही मालगाड़ी दो हिस्सों में विभाजित हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए रेल कर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। मालगाड़ी के दो भागों में विभाजित होने से तकरीबन 20 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित रहा है।

बृहस्पतिवार को जनपद के कर्नलगंज में गोंडा बुढवल रेल मार्ग पर उस समय बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, जब गोंडा की तरफ से चलकर राजधानी लखनऊ जा रही मालगाड़ी करनैलगंज मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बीच दो हिस्सों में विभाजित हो गई।

मालगाड़ी के दो हिस्सों में विभाजित होने की जानकारी मिलते ही रेल विभाग में अफरातफरी मच गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए मालगाड़ी से छूटे डिब्बों को जोड़कर मालगाड़ी को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया। यह घटना उस समय हुई जब तकनीकी समस्या के चलते मालगाड़ी गेट संख्या 281 के पास पहुंचने से पहले ही दो हिस्सों में विभाजित हो गई। गेटमैन और गार्ड द्वारा मामले की जानकारी तुरंत करनैलगंज रेलवे स्टेशन एवं कंट्रोलर को दी गई। जिसके बाद रेलगाड़ी को रोक दिया गया। मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद डिब्बों को जोड़ने का काम शुरू किया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top