जियाउद्दीन ने बच्चों को दिया ज्ञान- हनुमान जी थे मुसलमान पढ़ते थे नमाज

बेगूसराय। टीचर ने बच्चों को ज्ञान देते हुए बताया कि हनुमान जी मुसलमान थे और वह पांचो वक्त की नमाज अदा करते थे। मामले का पता चलते ही स्कूल में पहुंचे अभिभावकों ने हंगामा खड़ा करते हुए टीचर के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की। मामला तूल पकड़ते देख बच्चों को अटपटा ज्ञान देने वाले शिक्षक ने इसकी शिकायत होने पर माफी मांग ली है।
बिहार के बेगूसराय के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिपुर कादराबाद में उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर जियाउद्दीन द्वारा बच्चों को दिए गए ज्ञान की पोल पट्टी सबके सामने उजागर की। आरोप है कि टीचर जियाउद्दीन ने स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हुए दिये ज्ञान में बताया कि हनुमान जी पांचो टाइम की नमाज पढ़ते थे।
स्कूल की एक छात्रा साहिबा परवीन ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि हनुमान जी हिंदू धर्म के पहले ऐसे भगवान है जिन्होंने नमाज पढ़ी थी और उन्हें राम जी ने नमाज पढ़वाई थी। हनुमान जी मुसलमान है। एक अन्य छात्रा ने कहा कि शिक्षक ने बताया है कि हनुमान जी मुसलमान है और हनुमान जी पहली बार हनुमान नमाज पढे थे और राम जी उनको नमाज पढ़ाये थे। छात्रों के अभिभावक राजेश पोद्दार, दीपक कुमार, चंदन पोद्दार, गुलशन कुमार, संतोष कुमार, सुशील पोद्दार, सोनू कुमार, विनोद भारती और पप्पू कुमार आदि ने बताया कि विद्यालय में तैनात शिक्षक ने कक्षा 7 के बच्चों को पढ़ाने के दौरान हनुमान जी के बारे में गलत जानकारी दी।
जब टीचर से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली। मामले को तूल पकड़ता देख बीडीओ अभिषेक राज एवं प्रखंड शिक्षा अधिकारी निर्मला कुमारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक जियाउद्दीन पर लगे आरोपों की जांच की। बीडीओ ने बताया है कि अभिभावकों से उक्त शिक्षक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि स्कूल के छात्रों का कहना है कि टीचर जियाउद्दीन ने उन्हें शिक्षा देते हुए बताया है कि हनुमान जी मुसलमान थे और वह नमाज पढ़ते थे। केंद्रीय मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डिमांड की है कि ऐसे शिक्षक के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए, क्योंकि अगर ऐसे शिक्षक रहेंगे तो समाज में द्वेष फैलेगा।