मेंढक की टांग के बाद अब स्वाद के लिए समोसे में मकड़ी-कस्टमर ने..

गाजियाबाद। खाने पीने की चीजों में कीट पतंगे और जीव जंतु मिलने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है पिछले दिनों महानगर में समोसे के अंदर मिली मेंढक की टांग के बाद अब एक कस्टमर के समोसे में मकड़ी निकली है। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले कस्टमर ने कहा है कि अगर मैं समोसा खा लेता तो पता नहीं क्या होता?
मेट्रो सिटी गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में श्री धारा डेयरी से खरीदे गए समोसे के भीतर से अब नकली मकड़ी मिलने का मामला उजागर हुआ है। यश अरोरा नाम के व्यक्ति ने बताया है कि वह महानगर के राज नगर एक्सटेंशन स्थित श्री धारा डेयरी पर गया था वहां से खरीदें गए समोसे को जब मैं वहीं पर खड़ा होकर खाने लगा तो अचानक मुझे समोसे के अंदर मकड़ी दिखाई दी जो मरी हुई हालत में थी और वह आलू के एक टुकड़े से चिपकी हुई थी। ग्राहक का कहना है कि उसने मकड़ी युक्त समोसा दुकानदार को दिखाया और बाकायदा वीडियो के रूप में इसका सबूत भी बनाया।
यश अरोरा का कहना है कि इत्तेफाक से यह मकड़ी उसे दिखाई दे गई, अगर दिखाई नहीं देती और वह समोसे को खा ले खा लेता तो पता नहीं उसकी क्या हालत होती? इसलिए लापरवाही बरतने वाले दुकानदार के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।