कैबिनेट मंत्री के काफिले का एक्सीडेंट- मंत्री को आई गंभीर चोटें

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए मंत्री को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री के काफिले की कई गाड़ियां भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का प्रतापगढ़ और रायबरेली बॉर्डर के करिहा बाजार के पास उस समय एक्सीडेंट हो गया, जब कैबिनेट मंत्री समीक्षा बैठक करने के लिए प्रतापगढ़ पहुंच रहे थे।
काफिले की गाड़ियों के आपस में भिड़ते ही कई गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रतापगढ़ में समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच रहे कैबिनेट मंत्री के इस हादसे में घायल होने के बाद अब उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है। कैबिनेट मंत्री के काफिले के हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मेडिकल कॉलेज में कैबिनेट मंत्री का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे हैं। उधर पार्टी के तमाम पदाधिकारियों के साथ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।