किडनैप किए गए जवान का मिला गोलियों से छलनी हुआ शव

किडनैप किए गए जवान का मिला गोलियों से छलनी हुआ शव
  • whatsapp
  • Telegram

श्रीनगर। आतंकवादियों की ओर की गई हिमाकत भरी घटना के अंतर्गत किडनैप किए गए जवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने अगवा किए गए सेवा के जवान का शव बरामद करने के बाद आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जनपद से अगवा किए गए सेना के जवान का गोलियों से छलनी हुआ शव बरामद किया गया है। जंगल से बरामद किए गए सेना के जवान के शव को लेकर अभी तक सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अनंतनाग जनपद में आतंकियों द्वारा अंजाम दी गई सेना के जवान के किडनैप की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर दो सैनिकों का अपहरण कर लिया गया था, लेकिन इनमें से एक जवान आतंकियों के चंगुल से छूटकर वापस लौटने में कामयाब रहा है। बुधवार को किडनैप किए गए दूसरे जवान का शव बरामद कर लिया गया है, उनके शरीर पर गोलियों के निशान पाए गए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top